हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): महाशिवरात्रि के अवसर पर भारतीय ज्योतिष कर्मकांड महासभा विद्वानों ने बाबूगढ़ छावनी के पास श्यामेश्वर महादेव मंदिर छपकौली में विशेष पूजन किया। महासभा विद्वान आचार्य देवी प्रसाद तिवारी व पंडित अजय पाण्डेय ने मंत्रोच्चारण किया तथा विद्वानों ने पूजन के साथ प्रयागराज संगम जल से जलाभिषेक किया। उसके बाद खीर व फल का भोग लगाकर देश व समाज के लिए मंगल कामना की तथा श्रद्धांलुओं में प्रसाद वितरित किया गया। बाबूगढ़ छावनी के थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता प्रसाद वितरण के मुख्य अतिथि रहे। अच्छे प्रशासन व्यवस्था के लिए उन्हें महासभा द्वारा सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर महासभा अध्यक्ष ज्योतिर्विद पंडित के0 सी0 पाण्डेय ने कहा कि प्रयागराज में सफल शिविर संचालन के साथ पूरे माघ महीने के स्नान व सेवा के बाद महाशिवरात्रि पर बाबा का संगम जल से जलाभिषेक करना ईश्वर कृपा व विद्वानों का सौभाग्य है। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि महासभा द्वारा निरंतर धर्म व संस्कृति के लिए उत्तम कार्य किया जा रहा है। महासभा द्वारा समय से तिथि मुहूर्त समय निर्धारित होने से प्रशासन को भी व्यवस्था करने में सुविधा होती है। मेरा भी सौभाग्य है कि प्रशासनिक व्यवस्था के साथ भक्तों के सेवा का अवसर प्राप्त हो रहा है। व्यवस्था सहयोग में प्रवक्ता डॉ0 करुण शर्मा, महामंत्री अनिशा सोनी पाण्डेय, मंत्री पंडित गौरव कौशिक, सीता पाण्डेय, चित्रा कौशिक,अनुज अग्रवाल, अजय पाण्डेय, पंडित देवी प्रसाद तिवारी, पंडित संतोष तिवारी, पंडित राहुल शर्मा, पंडित ओमप्रकाश पोखरियाल, पंडित अजय शर्मा, पंडित, जगदंम्बा शर्मा, पंडित आशीष पोखरियाल आदि विद्वान सहयोग में रहे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

