आर्य समाज के सिद्धांत अनुकरणीय
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के पास के गांव ततारपुर के गुरुकुल महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी शीशपाल सिंह ने की। अतिथियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के शहीदी दिवस पर उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए और कहा कि तीनों शहीदों ने दूसरों के लिए अपना जीवन बर्बाद कर दिया।
गुरुकुल महाविद्यालय ततारपुर के वार्षिकोत्सव में पधारे अतिथियों का आयोजकों ने फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक चंद त्यागी ने चौधरी चरण सिंह का स्मरण करते हुए कहा कि आर्य समाज के सिद्धांतों पर चलकर ही जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है।
इस मौके पर महाविद्यालय के छात्रों ने योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.प्रेमपाल सिंह शास्त्री ने विद्यालय की स्थापना व उसकी प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। समारोह में भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, नानकचंद शर्मा. रविंद्र चौधरी, वीरपाल सिंह, भगत राम आदि उपस्थित थे।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457