खोया हुआ मोबाइल फोन पुलिस ने खोज निकाला
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ पुलिस ने खोए हुए मोबाइल फोन को पीड़ित युवक को वापिस दिलाकर युवक के चेहरे पर मुस्कान लौटा दी।
पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के अनुज बिहार निवासी तक्ष पुत्र विनोद ने थाना हापुड़ नगर पुलिस को सूचना दी गई कि वह मेरठ तिराहे पर डा अम्बेडकर शोभायात्रा में शामिल था कि इस दौरान भीड़ में उसका One plus मोबाइल (कीमत करीब 25 हजार रूपये) खो गया है। इस सूचना पर तत्काल थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अथक प्रयास कर खोए हुए मोबाइल को खोज निकाला और मोबाइल स्वामी युवक के सौंप दिया।
गुम हुए मोबाइल फोन को पाकर युवक ने खुशी व्यक्त करते हुए हापुड पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
