हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस ने तमंचे के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के मामले में संज्ञान लिया और तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अवैध तमंचे मय जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम लविश पुत्र अशोक निवासी गांव पीरनगर थाना सिंभावली जनपद हापुड़ है जो फिलहाल रेलवे क्रॉसिंग शकरपुर थाना बाबूगढ़ जनपद हापुड़ में रह रहा था।
लविश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तमंचे के साथ वीडियो वायरल होने के बाद बाबूगढ़ पुलिस तत्काल एक्शन में आई जिसके बाद उसने लविश की पहचान कर उसे गांव शकरपुर को जाने वाले रास्ते पर बने गेट के सामने से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से अवैध तमंचा भी पुलिस ने बरामद कर लिया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500