विधायक की मदद से हुआ रोगी का इलाज

0
50








विधायक की मदद से हुआ रोगी का इलाज
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के विधायक विजयपाल आढती की मदद से हापुड के एक रोगी का इलाज सम्भव हो पाया है। हापुड़ के एक रोगी राकेश कुमार को विधायक विजयपाल के संबंधित पत्र पर मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता रू 250000 की स्वीकृति शासनादेश सं.एफ-146 / मु.म.का-लेखा-2(वि.को.) / 2025 दिनांक 05/06/2025 द्वारा ई-पेमेंट संख्या-RBI1572598476437 दिनांकट 5/06/2025 के माध्यम से अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल Yashoda Hospital And Research Centre Ltd को भेज दी गयी है, जिसकी संदर्भ संख्या 14120425000030 है।इस मदद से रोगी ने राहत महसूस की है।
बता दें कि इससे पूर्व भी विधायक विजयपाल आढती हापुड के अनेक रोगियों को सीएम कोष से मदद दिला चुके है।विधायक ने सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here