हापुड़ के सर्राफा बाजार में बदमाशों ने व्यापारी के साथ की मारपीट

0
1116
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):हापुड़ के सर्राफा बाजार में गुरुवार की सुबह एक व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। इस दौरान व्यापारी की जमकर पिटाई की और उसके पैर की हड्डी तोड़ दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। यह मामला आईपीएल सट्टेबाजी के लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है।
बता दें कि हापुड़ निवासी राजू की छोटी मंडी में बिस्किट, नमकीम की दुकान है। गुरुवार की सुबह वह अपनी दुकान पर जा रहा था। जैसे ही वह सर्राफा बाजार की पापड़ वाली गली के पास पहुंचा दो बाइक सवार तीन बदमाशों ने व्यापारी पर हमला कर दिया। इस दौरान उसकी जमकर पिटाई की और पैर की हड्डी तोड़ कर बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मामले में तहरीर के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिन गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

DEEWAN, DPS, SBM, SBVM आदि की नई व पुरानी किताबें DISCOUNT पर खरीदें: 9528182700, 9457100571

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here