हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला जसरूपनगर की एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोगों को असहज करने वाली यह वीडियो जब वायरल हुई तो हापुड़ पुलिस हरकत में आई और बच्ची की मां को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जसरूप नगर में एक महिला अपनी बच्ची को पीट रही है. जब महिला का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है तो वह बच्ची की चप्पलों से जमकर पिटाई करती है और उसे उठाकर मैदान में फेंक देती है. पास मौजूद बच्ची… नन्ही बच्ची को लेकर आती है लेकिन उसके बाद एक बार फिर मां ने बच्ची की पिटाई शुरू कर दी. मामले से जुड़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो आपको असहज कर सकता है जिसके चलते इसे हम स्क्रीन पर दिखा नहीं सकते.
फिलहाल मां ने अपनी बच्चे की बेरहमी से पिटाई क्योंकि इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका हैम पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और बच्ची की मां को हिरासत में ले लिया है.