
किसान को लूटने में लगे हैं हापुड़ के माफिया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में माफिया किसानों को नकली खाद, बीज तथा कीटनाशक बेचकर लूटने में लगे हैं। भोला भाला किसान माफियाओ के बहकावे में आकर ठगा जा रहा है। अब एक ऐसा मामला कृषि अधिकारी ने खोला है जहां नकली पोटाश उर्वरक तैयार किया जा रहा था। आइए पहले यह जान लेते हैं कि नकली पोटाश उर्वरक कैसे तैयार किया जाता है।
इस धंधे में लिप्त लोग ऐसा स्थान ढूंढते हैं जहां हर आदमी न पहुंच सके। ऐसे ही लोगों ने मोदीनगर रोड पर चंद्रलोक कॉलोनी में स्कूल के पीछे तीन गोदामों को ठिकाना बनाया। धंधेबाज नमक, गेरू, रंग तथा अन्य रासायनिक पदार्थ एक ग्राइंडर में मिक्स करके नकली पोटाश तैयार की जाती थी और फिर मशहूर कंपनियों के नाम पर बाजारों में बेचकर आर्थिक लाभ कमाया जाता था। बता दे कि इससे पूर्व हापुड़ में एक खाद विक्रेता, कीटनाशक दवा विक्रेता के विरुद्ध कृषि अधिकारी कार्यवाही कर चुका है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365

























