हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव फगोता में आसमानी आफत का कहर बरपा जहाँ गांव फगोता निवासी बल्ली सिंह पुत्र भीम सिंह के मकान पर शुक्रवार की देर रात आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मकान के एक कमरे में सो रहा परिवार बाल-बाल बच गया।
मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से मकान के अंदर एक तरफ बंधे पशु भी बिजली के कारण झुलस गए। मकान ध्वस्त होने से किसान को लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह रही कि किसान परिवार की जान बाल-बाल बच गई।
वाहनों में जीपीएस न होना चोरों के लिए फायदेमंद सौदा, लगवाने के कॉल करें: 8979003261