जनपद में ठंड का कहर जारी, जगह-जगह अलाव की व्यवस्था
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ में ठंड का कहर जारी है। मंगलवार को भी जनपद की सड़कों पर कोहरा छाया रहा और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री तक गिर गया। ठंड के चलते जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है जिससे राहगीरों को ठंड से राहत मिले। ठिठुरन भरी सर्दी अभी और भी सितम ढाएगी। अनुमान है कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर जाएगा जिससे ठंड और कहर भरपाएगी।
जनपद हापुड़ के बाबूगढ़, हापुड़, सिंभावली, गढ़मुक्तेश्वर, धौलाना, हाफिजपुर आदि क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह भी जबरदस्त कोहरा नजर आया। रात से ही यह कोहरा सड़कों पर आ गया जिससे दृश्यता करीब 30 मीटर रह गई। दृश्यता कम होने से वाहन सवारों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। तो वहीं राहगीरों और यात्रियों को ठंड से बचाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न हिस्सों में अलाव की व्यवस्था की गई है। बाबूगढ़ में मेन चौराहा पर भी अलाव की व्यवस्था होने से राहगीरों को राहत मिली है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री बना रहेगा तो वहीं बुधवार को भी अनुमान है कि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री जबकि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तक गिर सकता है।