हापुड़ के किन्नरों ने मिसाल पेश की

0
3375
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  कहते हैं जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है। इस कहावत को हापुड़ के किन्नरों ने चरितार्थ कर दिखाया। हापुड़ की एक समाज सेविका मोनिका शर्मा के माध्यम से किन्नर समाज को यह जानकारी मिली कि हापुड़ के मिनाक्षी रोड की एक युवती का अभिभावकों द्वारा पैसे की व्यवस्था न हो पाने के कारण विवाह नहीं हो पा रहा है। किन्नर समाज ने युवती के पिता से वर को ढूंढने के लिए कहा और आश्वस्त किया कि वे दहेज, भोजन आदि का खर्च उठाएंगे। कन्या के सौभाग्य से योग्य और प्रतिभाशाली वर मिल गया। दोनों पक्षों ने विवाह समारोह की तिथि तय कर दी गई। वर पक्ष ने भी कोई डिमांड नहीं की।

किन्नरों ने अपने वायदे को निभाया और विवाह समारोह के भोजन तथा कन्या की आवश्यकताओं का  सामान देकर एक ऐसी मिसाल पेश की है, जो कथित समाजसेवियों के लिए अनुकरणीय है।

निवेश करने या जानकारी करने के लिए कॉल करें: 7351730003, 9457625625