आपातकाल के जुर्म को पोस्टर के माध्यम से दर्शाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): एस एस वी इंटर कालेज हापुड पर आपातकाल की 50 वीं वर्षगांठ पर एक संगोष्ठी तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। समारोह मे कालेज के सेवानिवृत्त वाणिज्य प्रवक्ता सुरेश चन्द जैन (लोकतंत्र सेनानी) को आमंत्रित कर आपातकाल के संस्मरण सुने गये, उन्होंने बताया कि 25 जून 1975 को देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपनी कुर्सी बचाने के लिए आपातकाल लगाया तथा विपक्ष के नेताओ को जेलो मे डाल दिया,समाचार पत्रो को प्रतिबंधित कर दिया। सत्याग्रह के द्वारा देश भर मे संघ के कार्यकर्ता जेलो मे गये तथा घोर यातनाए सही, उन्ही के संघर्ष, त्याग बलिदान से देश मे आपातकाल हटा। समारोह के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी संदीप सिंह तथा जिला विधालय निरीक्षक डाo श्वेता पूठिया ने बालिकाओ द्वारा आपातकाल पर बनाये गये पोस्टर को देखा तथा बालिकाओ को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। समारोह मे आमंत्रित भाजपा के जिला महामंत्री मोहन सिंह ने आपातकाल के काले कारनामो का वर्णन किया तथा कहा कि लोकतंत्र सेनानियो के संघर्ष के कारण आपातकाल देश से समाप्त हुआ। भाजपा महामंत्री राजीव कुमार, कालेज प्रबंध समिति के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल चोटी, डाo जया मिश्रा, मयंक शुक्ला, कृष्ण पाल, डाo सीमा निगम,सुशील कुमार, सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाए छात्र छात्राए उपस्थित थे। समारोह का संचालन कालेज प्रवक्ता विष्णु दत्त शर्मा तथा मनोज महन्त ने संयुक्त रूप से किया। अन्त मे कालेज प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने आभार व्यक्त किया।
स्टोर 99 मिनिमॉल मोदीनगर रोड हापुड़ से खरीदें सामान: 8191820867
