दंपती ने किराएदार बन मालिक के घर से की चोरी, डेढ़ माह बाद मुकदमा दर्ज

0
482
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के मोहल्ला भीम नगर में डेढ़ महीने पहले किराएदार दंपति द्वारा मालिक के घर से 10,000 हजार रुपए की नकदी और दो लाख रुपए के आभूषण चोरी करने के मामले में पुलिस ने अब मुकदमा दर्ज किया है। महिला का कहना है कि वह काफी दिन तक थाने के चक्कर काटती रही लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई जिसके बाद उसने शुक्रवार को एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा से मुलाकात की जिनके आदेश पर अज्ञात दंपति के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मौहल्ला भीम नगर की निवासी टीटू गढ़ रोड पर स्थित एक अस्पताल में नौकरी करते हैं जिनकी पत्नी का नाम रेखा है। टीटू अपने परिजनों के साथ भीम नगर में रहते हैं। इसी बीच एक फरवरी को एक दम्पति घर आया और उनकी पत्नी से मुलाकात कर किराए के लिए एक कमरा मांगा। रेखा ने कमरा दे दिया, दो फरवरी को दोनों किराए पर रहने लगे। पीड़िता का कहना है कि 2 फरवरी की रात को जब वह सो रही थी तभी आरोपी ने सभी को नशीला पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया। अगले दिन होश में आने पर उन्हें पता चला कि दंपति किराएदार घर से 10,000 रुपए की नकदी और दो लाख रुपए के आभूषण चोरी कर ले गए. पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया जिसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने डेढ़ महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है।

चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here