
सभासद ने पूरी गली की सफाई कराकर चूना डलवाया
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): दिगम्बर जैन मुनि 108 आचार्य नमोस्तु सागर जी महाराज के आज वार्ड 35 मे सुरेश चन्द जैन पत्रकार के आवास पर आहार-चर्या पर आने से पूर्व सभासद मोनू बजरंग ने पूरी गली की सफाई कराकर चूना डलवाया तथा स्वयं भी उपस्थित रहे। सभी ने सभासद मोनू बजरंग का आभार व्यक्त किया।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288

























