हर प्राणी को समभाव, न्याय, स्वतंत्रता और समता दिलाता है संविधान: जिलाधिकारी

0
124








हर प्राणी को समभाव, न्याय, स्वतंत्रता और समता दिलाता है संविधान: जिलाधिकारी
हापुड़,सूवि(ehapurews.com):हापुड के कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को शासनादेश के क्रम में जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस 26 नवम्बर 2024 के अवसर पर संविधान की उद्देशिका पाठन कार्यक्रम लोक भवन सभागार, लखनऊ में मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, जिसका लाईव प्रसारण कार्यक्रम जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, हापुड़ में देखा गया। लाईव प्रसारण के उपरान्त जिलाधिकारी सहित कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद जिलाधिकारी महोदया द्वारा संविधान की उद्देशिका पाठन किया गया जिसमें उन्होने कहा कि ”हम, भारत के लोग, भारत को एक (सम्पूर्ण प्रभुत्व- सम्पन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य) बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को : सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठिा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और (राष्ट्र की एकता और अखण्डता) सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में आज तारीख 26 नवम्बर, 1949 ई० (मिति मार्गशीर्ष शुक्ला सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी) को एतद्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं।” इसके उपरान्त जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी गणमान्यों को शपथ दिलाई गयी, जिसमें शपथ ली कि ”हम सत्य निष्ठा से प्रतिज्ञान करते हैं कि भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे। संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज व राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करेंगे। देश की संप्रभुता अखण्डता की रक्षा करेंगे। महिलाओं का सम्मान करेंगे। हिंसा से दूर रहकर बंधुता बढ़ाएगें। सामाजिक संस्कृति का संवर्द्धन व पर्यावरण का संरक्षण करेंगे। वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करेंगे। सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करेंगे। व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाएगें। सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करेंगे एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देंगे।”


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम ने संविधान को बनाने के समय पर प्रकाश डालते हुए अनेक जानकारी दी कि किस प्रकार व कितनी ​गम्भीर परिस्थितयां होने पर भी डॉ.भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता व समिति के सदस्यों द्वारा श्रेष्ठ, स्वतंत्र, निष्पक्ष संविधान को बनाने का कार्य किया गया।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि हमें भारत के संविधान पर गर्व है और सभी को गर्व होना भी चाहिए। संविधान की उद्देशिका, भारत के संविधान की आत्मा है। इसके शब्दों में पूर्ण संविधान का सार है। यदि हम संविधान की उद्देशिका को अंगीकृत और आत्मार्पित करते हैं तो समझ ​लिजिए की हमने पूर्ण संविधान को ही अंगीकृत कर लिया है। हमें अपने संविधान पर गर्व है और मैं आप सभी को संविधान दिवस की हार्दिक बधाई देती हूं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम, अपर जिलाधिकारी श्री संदीप कुमार , जिला अध्यक्ष भाजपा श्री नरेश तोमर , कलेक्ट्रेट प्रभारी इला प्रकाश तथा जिला विकास अधिकारी और कलेक्ट्रेट व विकास भवन के अधिकारी एवं कर्मचारियों सहित सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here