नाले में गिरे गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला
हापुड़, सीमन/ अशोक तोमर (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड स्थित नवीन सब्जी मंडी में सोमवार की सुबह एक गोवंश नाले में गिर गया। स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी के सहारे गोवंश को सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली। मामला सोमवार की सुबह का बताया जा रहा है जब एक गोवंश अचानक नवीन मंडी स्थित एक नाले में गिर गया जिसके बाद शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने कड़ी मशक्कत और मेहनत के बाद रस्सों की सहायता से सुरक्षित को नाले से बाहर निकाला और उसे चारा भी खिलाया। इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग के लिए अब रविवार को भी डॉक्टर शिशिर गुप्ता से लें परामर्श: 8979824365
