सांड ने बुजुर्ग को टक्कर मार तीन फीट ऊंचा उछाला

0
37








सांड ने बुजुर्ग को टक्कर मार तीन फीट ऊंचा उछाला

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के देहात क्षेत्र के गांव दोयमी के रहने वाले बुजुर्ग मांगेराम त्यागी को शुक्रवार को एक सांड ने टक्कर मार दी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस दौरान सांड ने बुजुर्ग को करीब 2 से 3 फीट ऊंचा उछाला और जमीन पर पटक दिया। बुजुर्ग की रीड की हड्डी और कांधे में काफी चोट आई है। घायल का उपचार अस्पताल में चल रहा है।

मांगेराम त्यागी ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह करीब 11:00 बजे किसी कार्य से जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक सांड ने उन्हें टक्कर मार दी। इस दौरान दो से तीन फीट उछालकर जमीन पर पटक दिया। आसपास मौजूद लोग तुरंत बुजुर्ग को बचाने के लिए दौड़े और किसी तरह सांड को वहां से भगाया।

10वीं, 12वीं फेल करें अपनी पढ़ाई पूरी और आगे की एजुकेशन भी पूरी करने का मौकाः 7599997706





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here