मेरठ परिक्षेत्र के जनपद हापुड़ व बुलन्दशहर माह मई-2025 की सीसीटीएनएस रैंकिंग मे प्रदेश में टॉप-10 मे शामिल

0
35









मेरठ परिक्षेत्र के जनपद हापुड़ व बुलन्दशहर माह मई-2025 की सीसीटीएनएस रैंकिंग मे प्रदेश में टॉप-10 मे शामिल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ कलानिधि नैथानी ने बताया कि मुख्यालय पुलिस तकनीकी सेवाएं उ0प्र0 लखनऊ द्वारा प्रत्येक माह जनपदों की सीसीटीएनएस रैंकिंग जारी की जाती है, जिसके लिये 16 पैरामीटर्स चयनित किये गये हैं जिसमे मुख्यतः डेटा सिंक, अपराध विश्लेषण पोर्टल, शिकायत का निस्तारण तथा गिरफ्तार/ गुमशुदाओ की फीडिंग आदि प्रमुख है।
उक्त के क्रम मे माह मई 2025 के डाटा अनुसार जनपदो की रैंकिंग जारी की गयी है, सर्वोच्च प्रदर्शन करने वाले 10 जनपदो मे परिक्षेत्र के जनपद हापुड़ व बुलन्दशहर द्वारा प्रदेश में टॉप 10 की सूची मे स्थान प्राप्त किया गया है । जनपद हापुड द्वारा 03 एवं जनपद बुलन्दशहर द्वारा 09 वी रैंक प्राप्त की गयी है ।
गत माह रेंज के सभी जनपदों की सीसीटीएनएस की समीक्षा कर उचित दिशा निर्देश दिए गए थे जिस पर दोनो जनपदीय टीमों ने अच्छा कार्य किया है।जनपद मेरठ द्वारा संतोषजनक प्रदर्शन किया गया है एवं जनपद बागपत द्वारा एक पैरामीटर पर शत प्रतिशत फीडिंग न कर पाने के कारण कम अंक प्राप्त हुए जिस कारण जनपद की रैंक गिरी है, जिसकी डीआईजी द्वारा समीक्षा कर सुधार के लिए हिदायत दी गयी है।
डीआईजी द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर एवं पुलिस अक्षीक्षक हापुड़ की सीसीटीएनएस रैंकिंग मे अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रशंसा की गई तथा परिक्षेत्र के चारो जनपदो को भविष्य में भी पूर्ण मनोयोग से मुख्यालय द्वारा सीसीटीएनएस रैंकिंग के लिये चयनित पैरामीटर पर शत प्रतिशत फीडिंग किये जाने एवं तकनीकी मुख्यालय के निर्देशानुसार भविष्य में भी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया है।

लाजपत नगर, चांदनी चौक का माल अब हापुड़ से खरीदें, 390 रुपए से शुरू: 9456414025






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here