डीएम की एस्कॉर्ट में तैनात सिपाही की बाइक पुलिस लाइन से चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में चोरों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। वाहन चोरों ने अब पुलिस लाइन में खड़ी सिपाही की बाइक को अपना निशाना बनाया। चोर सिपाही की बाइक को चोरी कर फरार हो गए। सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जिलाधिकारी की एस्कॉर्ट में तैनात सिपाही मोहम्मद आमिर ने बताया कि मेरठ रोड पर पुलिस लाइन में वह तैनात है। 16 दिसंबर की सुबह वह बाइक से पुलिस लाइन पहुंचा जहां बाइक, कर्मचारी बैरक के सामने खड़ी कर दी। इसके बाद वह पुलिस लाइन से फायरिंग अभ्यास को सरकारी गाड़ी से मुरादाबाद चला गया। शाम वापस लौटा तो देखा कि बाइक गायब थी जिसके बाद उसके होश उड़ गए। बाइक को काफी तलाशा लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी जिसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601


