पिलखुवा: सड़क हादसे में 20 वर्षीय युवक की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर स्थित मदर डेयरी सर्विस रोड पर एक गाड़ी सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान कार में सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गया जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव लाखन निवासी 20 वर्ष सौरभ अपने दोस्त के साथ गाड़ी में सवार होकर रविवार की रात गांव से शहर की ओर जा रहा था। जैसे ही वह राजमार्ग स्थित मदर डेयरी सर्विस रोड पर पहुंचा तो कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी। सड़क हादसे के दौरान सौरव की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से खाई हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214