हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में आवारा कुत्तों व बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से लोग बेहद परेशान है। आवारा कुत्ते कभी भी हमलावर हो जाते हैं। ताजा मामला हापुड़ से सामने आया है जहां 12 साल के गौरांग भारद्वाज पुत्र दीपक शर्मा निवासी देवलोक कॉलोनी हापुड़ को शनिवार को श्रीनगर में स्थित लक्ष्मी नर्सरी के पास आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और काट कर घायल कर दिया। जब किशोर ने शोर मचाया तो आसपास मौजूद लोग एकत्र हुए जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आवारा कुत्तों के चुंगल से पीड़ित बालक को बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसको रेबीज के इंजेक्शन लगाए गए हैं। आवारा कुत्तों से क्षेत्रवासी बेहद परेशान हैं।
अब घर बैठे कराएं डॉ. लाल पैथ लैब्स से जांच: 9458757038, 9045959419

