ऑटो व मिनी ट्रक की भिड़ंत में चार घायल
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र की गुलावठी रोड पर रविवार को एक ऑटो व मिनी ट्रक की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई। इस दौरान चार लोग घायल हो गए और ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार मामला रविवार का है जब एक ऑटो और मिनी ट्रक जैसे ही धौलाना थाना क्षेत्र की गुलावठी रोड पर पहुंचे तो अचानक दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। सड़क हादसे के दौरान चार लोग घायल हो गए और यातायात अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहन को हाईवे से हटवाया और यातायात सुचारु कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244

