मेरठ रेंज में पैट्रोल पम्प की सुरक्षा हेतु सकारात्मक कदम उठाएं
हापुड़,सीमन (ehapurnews.com):हाल फिलहाल में पैट्रोल पम्प आदि पर हुई रेज आपराधिक घटनाओ के दृष्टिगत एवं पैट्रोल पम्प व पम्प कर्मियों के सुरक्षार्थ डीआईजी ने परिक्षेत्र के सभी जनपद प्रभारियों को सुरक्षा हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिये हैं।
उन्होने कहा है कि पैट्रोल पम्प पर किसी भी तरह की अभद्रता, रंगबाजी, गाली गलौच बर्दाश्त नही की जायेगी । इस प्रकार के प्रकरण सामने आने पर तुरन्त वैधानिक कार्यवाही करें। पैट्रोल पम्प पर पूर्व मे हुई लूट, चोरी, मारपीट आदि घटनाओ को सूचीबद्ध करें ।
बिना पेमेन्ट किये यदि कोई डीजल/ पैट्रोल लेकर जाता है या पम्प कर्मियो को धमकाता है अथवा मारपीट करता है तो उसके विरुद्ध तुरन्त मुकदमा पंजीकृत करें ।
ऐसे व्यक्तियो का आपराधिक इतिहास हो तो इनके विरुद्ध गुण्डा, गैंगस्टर, जिला बदर आदि की कार्यवाही करें साथ ही एचएस भी खोलें।बीट कांस्टेबल तथा फैंटम/चीता मोबाइल अपने क्षेत्र मे पड़ने वाले पैट्रोल पम्प पर प्रतिदिन भ्रमण करें।पीआरवी के रुट चार्ट मे भी सभी पैट्रोल पम्प को सम्मिलित किया जाये। सभी पैट्रोल पम्प पर सीसीटीवी कैमरो की क्रियाशीलता सुनिश्चित कर ली जाये।सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी से उनके सर्किल मे संचालित हो रहे पैट्रोल पम्पस की सुरक्षार्थ समीक्षा करा ली जाये और इस हेतु एक कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाये ।
पैट्रोल पम्प मैनेजर भी अपने स्टाफ को समय–समय पर ब्रीफ करते रहें।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
