मेडिकल के छात्रों को टेबलेट
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के सरस्वती मैडिकल कॉलेज में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद योजना के तहत 2019 बैच के MBBS के छात्र -छात्राओं को धौलाना के भाजपा के विधायक धर्मेश तोमर ने टैबलेट वितरित किए।उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिए गए टेबलेट का छात्र उपयोग करे और ज्ञान मे वृध्दि करें।इस अवसर पर हापुड़ के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम,भाजपा कार्यकर्ता पवन त्यागी आदि उपस्थित रहे।
Raymond चाहिए तो The Raymond Shop पक्का बाग हापुड़ आईए: 9149331926, 9149343854
