ईरिक्शा पर युवको का स्टंट
हापुड, सीमन (EHAPURNEWS.COM):हापुड के गढरोड पर एक रिक्शा पर युवको का इस्टंट का एक वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।यह मामला शनिवार की सुबह का है।
एक ई-रिक्शा की छत पर सवार दो युवकों द्वारा हुड़दंग करते हुए का एक वीडियो शनिवार की सुबह सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वायरल होता नजर आया।वायरल वीडियोज मे हापुड नगर के खुर्जा पेच से लेकर पक्का बाग चौराहे से गढ़ रोड की ओर जा रही एक ईरिक्शा का है जिसपर दो युवक कानून की धज्जिया उडा रहे है।यह सब ट्रैफिक रूल का खुला उल्लंघन है।हरकत बाज युवक हादसे को न्यौता दे रहे है।पुलिस को कडी कार्रवाई की जरूरत है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
