वास्तविक ग्राम जीवन दर्शन का अनुभव करेंगे विद्यार्थी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की विकासार्थ विद्यार्थी (एसएफडी) गतिविधि के तहत हापुड़ जिले की ओर से 6 से 12 जून तक सामाजिक अनुभूति अभियान चलाया जाएगा। अभियान के निमित्त हापुड़ जिले के कार्यकर्ताओं ने SSV pg कॉलेज एवं दीवान इंटर कॉलेज पर पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम किया गया। अभियान की व्यूह रचना तैयार की गई। जिला संयोजक तुषार भारद्वाज ने बताया कि जिले की कार्यकताओं की टोली ग्राम के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए स्थानीय जीवन का अनुभव लेगी। नगर अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया जिले की टीम हर वर्ष इस कार्यक्रम को कॉलेज यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले बच्चों को ग्राम का अनुभव करवाती है जिससे छात्रों को ग्रामीण जीवन का अनुभव होता है और साथ ही छात्रों में इसका उत्साह देखने को भी मिलता है जिसमें हापुड़ नगर मंत्री अनुज वर्मा इकाई अध्यक्ष ssv रोनित राजपूत SKS इकाई अध्यक्ष भूपेंद्र पाल , शिवम, प्रियांशु मित्तल, प्रियांशु कुमार , पंकज जाटव, विकाश, साना सैफी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
