कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के छात्रों ने की नीट परीक्षा पुन: कराने की मांग

0
108
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की फ्रीगंज रोड पर स्थित कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के छात्रों ने नीट यूजी-2024 की परीक्षा में हुई धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भी परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है।
आपको बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का परिणाम 4 जून 2024 को घोषित किया गया था। कामयाबव्या कोचिंग सेंटर का दावा है कि छात्रों ने नीट यूजी में 600 से 650 अंक प्राप्त किए हैं और उनका चयन अधर में लटका हुआ है। इस वजह से नीट परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कामयाबव्या कोचिंग सेंटर के छात्र इसका विरोध कर रहे हैं। छात्रों की मांग है कि नीट परीक्षा दोबारा से कराई जाए। वहीं कामयाबव्या क्लासेस के डायरेक्टर आईए मलिक ने बताया कि नीट परीक्षा लीक होने से छात्रों के चेहरे पर काफी चिंता बनी हुई है। इन छात्रों के साथ हुई धांधली को हमसे देखा नहीं जा रहा है। साथ ही भविष्य में होने वाली नीट की परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों में भी चिंता बनी हुई है कि आगे ऐसा हुआ तो हमारा क्या होगा? इस अवसर पर कोचिंग के अलकित चौधरी, साइम, आकाश, अड़का, मानसी तथा अन्य छात्रों ने अपनी व्यथा सुनाई।