विद्यार्थियों ने वृद्धाश्रम में मनाई दीपावली की खुशियां
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ के कक्षा 4 और 5 के विद्यार्थियों ने स्थानीय वृद्धाश्रम का भ्रमण किया और वहां के बुजुर्गों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। विद्यार्थियों ने बुजुर्गों को फल और अपने हाथों से बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किए, जिन पर उन्होंने अपने मन की भावनाएं लिखी थीं। यह पहल विद्यालय द्वारा समाजसेवा और बुजुर्गों के प्रति सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई थी।
इस अवसर पर बच्चों ने वृद्धाश्रम के निवासियों के साथ समय बिताया, उनसे बातें कीं और दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। बुजुर्गों ने भी बच्चों के साथ अपने अनुभव साझा किए और उन्हें आशीर्वाद दिया। इस आयोजन से बच्चों में बुजुर्गों के प्रति प्रेम और आदर की भावना जागृत हुई।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम मंत्रालय के पंच प्राण कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किए गए हैं जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास होसके। मुख्य अध्यापिका ऋतु शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चे समाज के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझेंगें तथा अपने बड़े-बुजुर्गों का सम्मान करना सीख सकेंगे।
यह कार्यक्रम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा और बुजुर्गों के चेहरे पर खुशियों की झलक देखते ही बनती थी। इस कार्यक्रम में अंशु यादव, पंचम लाल, आकांक्षा, अनामिका, भारती तथा योगेश का सहयोग रहा।