हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले ऊर्जा निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का धरना शनिवार को भी जारी रहा। विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्युत कर्मियों और कर्मचारियों ने कहा कि पिछले वर्ष तीन दिसंबर को प्रदेश के ऊर्जा मंत्री के साथ कुछ बिंदुओं पर समझौता हुआ जिन्हें पूरा करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा गया था लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते वह प्रदर्शन कर रहे हैं।
विद्युत कर्मियों की हड़ताल के चलते करोड़ों रुपए के राजस्व को हानि हुई है। साथ ही उपभोक्ताओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हापुड़ की मेरठ रोड पर स्थित आवास विकास कालोनी में स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर ऊर्जा निगम के कर्मचारी धरने पर हैं जिस कारण ढाई सौ से ज्यादा नए कनेक्शन अटके हुए हैं, मीटर बदली के कार्य रुके हुए हैं, लाइन लॉस कम करने के लिए चेकिंग अभियान भी थमा हुआ है। इस दौरान संजय मौर्य, ईश्वर प्रसाद, यामीन खान, मनीष कुमार, अफरोज खान, आनंद मौर्य आदि उपस्थित रहे।