गन्ना समिति के डायरेक्टर चुनाव में सपा ने उठाई मांग
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): समाजवादी पार्टी जनपद हापुड़ के जिलाध्यक्ष आऩंद गुर्जर के नेतृत्व में सपा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को दिया।
ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि जनपद हापुड़ में तीनो गन्ना समितियों में अब डायरेक्टर का चुनाव होना है। अब नामांकन प्रपत्रों की बिक्री का दिनांक व समय समितियों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाए तथा परिनिरिक्षा के समय उम्मीदवार, प्रस्तावक या अनुमोदक उपस्थित रह सके आदि।