VIDEO: मकान की चौखट का कुछ हिस्सा गिरा, बाल-बाल बचे लोग

0
121
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बछलौता में मंगलवार को एक मकान की चौखट का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया। इस दौरान घर में मौजूद लोग बाल-बाल बच गए जिन्हें ग्रामीणों ने सकुशल बाहर निकाला।
बता दें कि बाबूगढ़ के गांव बछ्लौता में वर्षों पुराना एक मकान है जो कि बारिश के दौरान चूने लगा। जगह-जगह से पानी रिसने लगा मंगलवार को घर में एक विधवा महिला रजनी उसके तीन बच्चे 15 वर्षीय काजल, 13 वर्षीय कोमल, 11 वर्षीय प्रशांत और सास मौजूद थे। इसी बीच घर का कुछ हिस्सा अचानक गिर गया। घर में मौजूद लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई।
परिजनों का कहना है कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं। उन्होंने सहायता की मांग की है। बता दें कि रजनी के पति लोकेश की सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।