हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित बिजलीघर से जुड़ा एक ट्रांसफार्मर लो वोल्टेज पर चलाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि अधिकारी की लापरवाही के चलते रातभर ट्रांसफार्मर लो वोल्टेज पर चलता रहा। गनीमत रही कि छह लाख का ट्रांसफार्मरफुंका नहीं वरना राजस्व को नुकसान हो जाता। मामले को गंभीर मानते हुए अधिशासी अभियंता मनोज कुमार ने संबंधित अधिकारी को नोटिस जारी करने की बात कही है।
दरअसल हापुड़ की ईदगाह रोड पर ढाई सौ केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर लगा है जिससे मोहल्ले के 80 से अधिक परिवारों को सप्लाई मिलती है। शनिवार की रात ट्रांसफार्मर की एक लीड फुंक गई जिसके बाद लोग दिल्ली रोड पर स्थित बिजली घर पहुंचे और एसएसओ को मामले से अवगत कराया जिसके बाद भी अधिकारियों ने लापरवाही बरती और रात भर ट्रांसफार्मर का लोड दो फेस पर ही चला जिससे कई घरों की सप्लाई बाधित हो गई। मामले में संज्ञान लेकर अधिशासी अभियंता ने नोटिस जारी करने की बात कही है।
Home Hapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़ लो वोल्टेज पर चला छह लाख का ट्रांसफार्मर, एक्सएन ने लिया संज्ञान