हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ग्राम भारती पिलखुवा हापुड़ में कक्षा 12 के लिए शुभाशीष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में कमल कुमार (क्षेत्रीय संयोजक विद्या भारती), मुख्य अतिथि महेश गोयल (विद्या भारती क्षेत्रीय सम्पर्क प्रमुख), अमित (प्रचार प्रमुख पिलखुवा), ज्ञानेंद्र (कृषि प्रौद्योगिकी जनक) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 12 के छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से यज्ञ के द्वारा किया गया।
यज्ञ के मुख्य यजमान विद्यालय प्रबंध समिति महेश गोयल, ज्ञानेंद्र, अमित एवं विद्यालय की पूर्व छात्रा मेघा चौधरी रहे। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 11 की छात्रा कल्पना के द्वारा किया गया। कक्षा 11 व 12 की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। शुभाशीष कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रवेश पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्र मेघा चौधरी ने भी छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय से जुड़े अपने अनुभवों को साझा किया एवं विद्यालय से जुड़े रहने को भी कहा। अंत में प्रधानाचार्य विकास पुंडीर जी ने सभी छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में सफल होने का आशीर्वाद दिया व अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065

