लेंटर के मलबे की चपेट में आने से मरे सात पशु, 11 को बचाया
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दस्तोई में शनिवार को गिरे घर के लेंटर के मलबे की चपेट में आने से कुल सात पशुओं की मौत हो गई। घेर में 18 पशु बंधे हुए थे जिनमें से सात पशुओं ने दम तोड़ दिया। मौके पर दमकल विभाग, पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर करीब 11 पशुओं को बचाया।
गांव दस्तोई निवासी जगपाल का गांव में ही मकान है और पास में घेर है। घेर में वह पशु पालन करता है। मामला शनिवार की सुबह का है जब घेर का लेंटर भरभराकर नीचे आ गिरा। बताया जा रहा है कि घेर में 18 पशु बंधे हुए थे जो लेटर के मलबे की चपेट में आकर दब गए। इस दौरान युवक आदर्श भी घायल हो गया। गनीमत रही कि उसे ज्यादा चोट नहीं आई।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
मामले की जानकारी मिलने पर आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण, एसडीम अंकित वर्मा, सीएफओ मनु शर्मा, हापुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनेश प्रताप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी व क्रेन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। तीन घंटे की मशक्कत के बाद पशुओं को बाहर निकाला गया जिनमें से पांच भैंसे और दो भैंस के बच्चों की मौत हो गई जबकि 11 को सकुशल बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि मकान का लेंटर गारे की चिनाई पर डाला गया था। बीम भी सही तरीके से नहीं डाले गए थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। एसडीएम ने बताया कि किसान को आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181