हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ रोडवेज डिपो में तैनात सात संविदा चालकों की सेवा को समाप्त किया गया है। एआरएम रंजीत सिंह ने बताया कि बिना सूचना दिए ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे सात संविदा चालकों की सेवा को समाप्त कर दिया गया है। इन चालकों को कई बार ड्यूटी ज्वाइन करने के बारे में निर्देश दिए गए थे लेकिन चालक गैर हाजिर रहे। ऐसे में कार्रवाई करते हुए उनकी सेवा को समाप्त कर दिया गया है।
दमदार ई-रिक्शा के साथ पाएं उचित दामों पर सभी एसेसरीज मुफ्त व लोन फीस फ्री: 7906867483


