Sunday, April 13, 2025
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़भाजपा के स्थापना दिवस से डा अम्बेडकर जयन्ती तक चलेंगे सेवा कार्य

भाजपा के स्थापना दिवस से डा अम्बेडकर जयन्ती तक चलेंगे सेवा कार्य









भाजपा के स्थापना दिवस से डा अम्बेडकर जयन्ती तक चलेंगे सेवा कार्य
हापुड सीमन (ehapurnews.com):भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश के उपाध्यक्ष व हापुड जिला प्रभारी सतपाल सैनी ने गुरूवार को हापुड में भाजपा कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस है।इस दिन भाजपा कार्यालय की सजावट व अपने-अपने घर पर भाजपा के ध्वज का ध्वजारोहण करना है तथा जो यात्रा भारतीय जनता पार्टी की आज तक रही है उस पर एक प्रदर्शनी भी कार्यालय में लगाई जाएगी।7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर प्रत्येक कार्यकर्ता डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं भारत माता का चित्र लगाकर अर्पित करेंगे व सम्मानित तथा वरिष्ठ और सक्रिय कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर अपने-अपने विचारों को रखेंगे तथा घरों पर भी ध्वज फहराकर सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक प्रसार करना है। उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल से 12 अप्रैल 2025 तक हमें सभी को अपने गांव में मोहल्ले में बस्ती में कम से कम प्रत्येक कार्यकर्ताओं को 8 घंटे का प्रवास करना है। सभी को जनता से बात करना यह गांव चलो अभियान के अंतर्गत कार्य किए जाएंगे। ग्रामीण कार्यकर्ता अपने-अपने गांव में व नगर के कार्यकर्ता अपने-अपने शहर के वार्ड में प्रवास करेंगे। निवासियों से मिलना है ग्रामीण से वरिष्ठ लोगों से माताओं बहनों से पार्टी के विषय में चर्चा करनी है। वरिष्ठ लोग आपातकाल सेनानी कार सेवकों का सम्मान करना है तथा प्रवास के समय में स्कूल की गलियों में स्वच्छता अभियान कार्य करना, जहां पर आंगनबाड़ी है पशु अस्पताल हैं या और कोई ऐसी संस्था जो की जनता के हित में कार्य कर रही हैं उनका दौरा करना है। पानी की टंकी में तालाबों की स्वच्छता का भी अभियान चलाया जाएगा उसके उपरांत 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का जन्म दिवस है। इस जन्म दिवस को भी बहुत ही सुनियोजित तरीके से पूरा करना सभी को एकत्र होकर बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित करना है व उनके विचारों को भी साझा करना है, संविधान की प्रति को भी पढ़कर सुनना है। जिला अध्यक्ष नरेश तोमर ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को उनका उनका कार्य क्षेत्र बता दिया गया है तथा अभियान को मध्य नजर रखते हुए अभियान के संयोजक व सहसंयोजकों को जिम्मेदारी दे दी गई है जिस प्रकार मन की बात के कार्यक्रम में हापुड़ जिले में सफलता प्राप्त की है इसी प्रकार इन अभियानों में भी हापुड़ जिला सफल होगा। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रफुल्ल सारस्वत, राजीव सिरोही, पुनीत गोयल, मोहन सिंह जिला उपाध्यक्ष श्यामंद्र त्यागी राजसुंदर तेवतिया, नीलम सिंह, राकेश त्यागी, राजेश शर्मा गढ़ नगर पालिका अध्यक्ष राकेश बजरंगी ब्लॉक प्रमुख निशांत सिसोदिया चेयरमैन कुणाल चौधरी दीपक भाटी मंडल अध्यक्ष पवन गर्ग तरुण चौहान दीपक गौड़ दिनेश त्यागी मनीष माहेश्वरी आशीष चौधरी हेमंत त्यागी राजेश आधान कपिल सिंघल अलका नीम पायल गुप्ता राजेश सक्सेना अमित त्यागी सौदान सिंह राजीव शर्मा अनिरुद्ध कस्तला अंशुल मित्तल व जिला मीडिया प्रभारी सुयश वशिष्ठ समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601






RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!