एसडीएम लवि त्रिपाठी का मेरठ तबादला
हापुड़, सीमन/मोहम्मद आमिर(ehapurnews.com): शासन ने बुधवार को अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। जनपद हापुड़ में तैनात उप जिलाधिकारी लवी त्रिपाठी का नगर निगम मेरठ के अपर नगर आयुक्त पर स्थानांतरण कर दिया गया है। बता दें कि जनपद हापुड़ के धौलाना में एसडीएम के पद पर लवी त्रिपाठी तैनात हैं जिनका तबादला शासन ने मेरठ कर दिया है।
हापुड़ की विश्वसनीय कपड़ों की दुकान “रामदास मोहनलाल माहेश्वरी बजाज” से खरीदें लहंगा, लेडीज सूट, डिजाइनर साड़ियां, स्टॉल, ज्वेलरी बहुत कुछ: 9927870069

