VIDEO: एसडीएम ने दुकानदारों को दिया सात दिन का समय

0
235
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com):  सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर शासन के आदेश के बाद प्रशासन काफी सतर्क नजर आ रहा है. मामला जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर का है जहां पर नगर पालिका और तहसील प्रशासन की टीम ने धर्मशाला और प्याऊ की सरकारी जमीन पर बनी 120 साल पुरानी 17 दुकानों को चिन्हित किया था. आपको बता दें की गढ़ चोपला पर प्याऊ और धर्मशाला की जमीन को तहसील और नगर पालिका प्रशासन ने सीजरे के आधार पर सरकारी भूमि घोषित कर दिया है और दुकानदारों से दुकानों के दस्तावेज पेश करने के लिए कहा है जिसके बाद व्यापारियों ने प्रशासन से 10 दिन का समय मांगा था. परंतु दुकानदार अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके जिसके बाद शुक्रवार की शाम तक सभी दुकानदारों को दुकान खाली करने के निर्देश दिए गए थे.
दुकानदार प्रशासन की कार्रवाई से नाराज होकर धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठी महिलाओं और बच्चों की अपील पर प्रशासन ने दुकानों से संबंधित दस्तावेजों को जमा कराने के लिए 7 दिन का समय और बढ़ा दिया है.