संजय गर्ग ने स्वयं को घोषित किया सपा का लोकसभा प्रत्याशी
हापुड सीमन (ehapurnews.com): हापुड सपा के वरिष्ठ नेता व टिम्बर व्यवसायी संजय गर्ग ने स्वयं को मेरठ-हापुड लोकसभा सीट से सपा का भावी प्रत्याशी घोषित किया है।सपा नेता ने इस आशय के हापुड के कई चौराहों पर होर्डिंग्स लगवाए है।संजय गर्ग ने एक मुलाकात में कहा कि वह सपा हाई कमान के सम्पर्क में है और उन्होंने हाई कमान से टिकट मांगा है यदि हाई कमान ने उन्हें टिकट दिया तो वे लोकसभा का चुनाव सपा के टिकट पर अवश्य लडेंगे।
रेमंड फैशन स्टोर पर 10% की विशेष छूट: 8791513811