#Hapur: जानिए सैनेटाइजेशन अभियान की जानकारी

0
421
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़: कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए एवं नगर पालिका हापुड के मौहल्ला मजीदपुरा, करीमपुरा, कोटला मेवतियान व नगर पालिका गढ़मुक्तेश्वर के मौहल्ला जैन वाली गली में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर उक्त सभी संदर्भित हॉट स्पॉट पर शत प्रतिशत साफ-सफाई तथा सोडियम हाइपोक्लोराइड सैनिटाइजेशन (Sanitization) का छिड़काव कराया जा चुका है तथा जनपद के समस्त नगर निकायों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।
इतने घरों को कराया सैनिटाइज:
अभियान के तहत नगर पालिका हापुड द्वारा चार वार्डो क्रमशः राजीव विहार में 1383 घर, त्रिलोकीपुरम में 1402 घर, निवाजीपुरा में 1460 घर एवं इंद्रलोक कृष्णानगर में 1174 घर कुल 5419 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया। नगर पालिका परिषद पिलखुवा द्वारा कृष्णागंज में 717, गढ़ी कंखली में 568, शिवाजी नगर में 570, मंडी मेन बाजार में 1104 एवं कृष्णाग सदीकपुरा में 406 कुल 3365 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया है। नगर पालिका परिषद गढ़मुक्तेश्वर के मोहल्ला ठाकुरद्वार में 213, मोहल्ला दरगाह शरीफ मदरसा में 240, मोहल्ला मदरसा पूर्व 235, मोहल्ला आदर्श नगर पूर्व में 199, अहता बस्तीराम पश्चिम में 342, मौ0 रामेश्वर वन घेसियाना मंडी चौब उपाध्य नगर में 08 एवं ब्रजघाट उत्तर में 280 घर कुल 1578 घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया गया है। नगर पंचायत बाबूगढ़ में भी मौहल्ला महतरान में 59 व जाटव वाला में 121 कुल 180 घरों में सैनिटाइजेशन किया गया है। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में भी सैनिटाइजेशन का छिड़काव कराया जा रहा है। ग्राम बक्सर, राजपुर विकासखंड सिंभावली, ग्राम हावल विकासखंड धौलाना एवं ग्राम कुराना, सांवी विकासखंड हापुड़ एवं ग्राम दौताई, शेरपुर तथा विकास खंड गढ़मुक्तेश्वर में कोरोना के पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर बफर जोन में स्थित ग्रामों में समस्त घरों एवं गलियों में सैनिटाइजेशन कराया जा चुका है एवं हॉटस्पॉट के बाहर के शेष ग्रामीण क्षेत्रों में सभी विकास खंडों के समस्त घरों में सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। जिसमें 21 अप्रैल 2020 को ग्रामीण क्षेत्रों के निम्न घरों में सोडियम हाइपोक्लोराइड सैनिटाइजेशन कराया गया है।विकासखंड हापुड के 11 ग्रामों में कुल 6796 घरों के सापेक्ष 3446 घर, धौलाना के 5 ग्रामों में कुल 9997 घरों के सापेक्ष 922 घर, गढ़मुक्तेश्वर के 34 ग्रामों के कुल 21885 घरों के सापेक्ष 16062 घर एवं सिंभावली के 65 ग्रामों में कुल 38012 घरों के सापेक्ष 24948 घर इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कुल 115 ग्रामों के कुल 76690 घरों के सापेक्ष 22775 घरों में सैनिटाइजेशन कराया गया तथा शेष घरों में भी प्रतिदिन अभियान चलाकर सैनिटाइजेशन किया जायेगा।