पिलखुवा में संघ के स्वयंसेवकों ने निकाला बालपथ संचलन
हापुड़, सीमन/ रियाज़ अहमद (ehapurnews.com): बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, पिलखुआ नगर के तत्वाधान में तुलसी दिवस के अवसर पर संघ के बाल स्वयंसेवकों ने पूर्ण गणवेष में कदमताल करते हुए बाल पथ संचलन निकाला। यह संचलन लाला गंगा सहाय धर्मशाला गांधी बाजार पिलखुवा से प्रारम्भ होकर, उमराव सिंह मार्किट, पुरानी पुलिस चौकी से मेन तिराहा होते हुए छिपीवाड़ा से गोविन्द मेडिकल स्टोर से वापस धर्मशाला संपन्न हुआ। 318 स्वयंसेवकों ने इस अवसर पर पूर्ण गणवेश में शहर के विभिन्न मार्गों पर घोष के साथ पथ संचलन निकाला। समस्त नगरवासियों एवं समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं छोटे छोटे बच्चों को प्रतिभाग करते देख हर्षोल्लास के साथ जगह जगह पर एकत्र होकर पुष्प वर्षा से स्वागत किया।
नगर के कुछ प्रतिष्ठित लोगों ने स्वंसेवकों का जलपान की व्यवस्था के साथ विद्यार्थियों के लिए पेंसिल किट का वितरण भी किया। इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हापुड जिले के जिला प्रचारक विवेक कुमार ने अपने उद्बोधन में समाज में एकता व नागरिक कर्तव्यों व प्रकृति संरक्षण के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और संघ के कार्यकर्ताओं को संगठित होकर राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर संघचालक विपिन अग्रवाल, नगर कार्यवाह अभिषेक धीमान, नगर प्रचार प्रमुख मनोज सिसोदिया, एवं नगरकार्यकारणी के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065