कार्तिक मेले के चलते 23 से रहेगा रूट डायवर्ट

0
467
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314


कार्तिक मेले के चलते 23 से रहेगा रूट डायवर्ट

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गढ़ में लगने वाले कार्तिक मेले के चलते रूट डायवर्ट रहेगा। घर से निकलने से पहले रूट पर एक बार निगाह जरूर डालें। रूट 23 नवंबर की दोपहर 12 बजे से 29 नवंबर की रात 12 बजे तक डायवर्ट रहेगा।
बाह्य जनपद डायवर्जन प्लानः
1- दिल्ली से मुरादाबाद जाने वाला यातायात :- दिल्ली से वाया डासना ईस्टर्न पैरीफेरल रोड सिकन्दराबाद (बुलन्दशहर) बुलन्दशहर – नरौरा – डिबाई – बबराला – बहजोई – चन्दौसी होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा।
2- मेरठ से मुरादाबाद जाने वाला यातायात :- मेरठ वाया मवाना रोड-मीरापुर बैराज – बिजनौर – सिटी – नगीना – धामपुर- कांट-छजलैट होते हुए अपने गन्तवय को जायेगा ।
3- मुरादाबाद से गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात :-
(क) मुरादाबाद वाया छजलैट – कांठ – धामपुर – नगीना – बिजनौर – मीरापुर बैराज – मवाना — मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा ।
(ख) मुरादाबाद व अमरोहा से वाया जोया – नोगांवा सादत – नूरपुर – हल्दौर – बिजनौर – मीरापुर बैराज – मवाना – मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा ।
4- गजरौला से दिल्ली एंव गाजियाबाद की ओर जाने वाला यातायातः- गजरौला चौपला से वाया मंडी धनौरा – चांदपुर- हल्दौर – बिजनौर – मीरापुर बैराज – मवाना – मेरठ से गाजियाबाद होते हुए गन्तवय को जायेगा।
5- मेरठ से बुलन्दशहर, संभल व रामपुर की ओर जाने वाला यातायातः – किठौर
(मेरठ) वाया मुदाफरा-टियाला अन्डर पास – ततारपुर चौराहा- सोना पट्रोल पम्प चौराहा (एन0एच0 334 ) – गुलावटी – नरौरा – बबराला – बहजोई – चन्दौसी के रास्ते अपने गन्तव्य को जायेगा ।
अन्दर जनपद डायवर्जन प्लानः
1- दिल्ली / पंजाब/ हरियाण / राजस्थान से मुरादाबाद / बरेली जाने वाला यातायातः- दिल्ली/पंजाब/ हरियाणा / राजस्थान की ओर से आकर मुरादाबाद/ बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन लाल कुआं से दादरी, सिकंदराबाद तथा डासना से पेरिफेरल एक्सप्रेसवे होते हुए दादरी जी०टी० रोड उतरकर सिकदराबाद, जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें। यदि कोई भारी वाहन किसी कारण डासना से छिजारसी टोल प्लाजा पर आता है तो ऐसे वाहनो को यू टर्न कराकर वापस पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जायेगा।
2- गाजियाबाद से मुरादाबाद/ बरेली जाने वाला यातायातः- जनपद गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद/ बरेली की ओर जाने वाले भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें ।
3- हापुड से बुलन्दशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली की ओर जाने वाला वाहन सोना पेट्रोल पम्प से होकर गुलावटी जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जायेगें ।
4- अलीगढ, बुलन्दशहर की ओर से आने वाला यातायात अलीगढ, बु0शहर की ओर से आकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन सोना पेट्रोल पम्प से ततारपुर चौराहा, टियाला अन्डर पास होते हुए गंतव्य को जायेंगें।
5- मेरठ से बुलन्दशहर, अलीगढ की ओर जाने वाला यातायातः- मेरठ से आकर
टियाला अन्डर पास,ततारपुर चौराहा, सोना पेट्रोल पम्प से गुलावटी की ओर अपने गंतव्य को जायेंगें ।
6- दिल्ली की तरफ से शाहजहाँपुर, बरेली, लखनऊ को जाने वाली लम्बे रूट की बसे / पिक-अप स्थाना से डायवर्ट कराकर जनपद बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दौसी के रास्ते होकर गंतव्य को जायेगें।
दातों का इंप्लांटेशन कराएं: 7668219093

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here