स्क्रैप फैक्ट्री में हुई डकैती का खुलासा, नौ आरोपी गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात तथा नगर पुलिस ने देहात क्षेत्र में स्क्रैप फैक्ट्री में हुई डकैती की घटना का अल्प समय में खुलासा किया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने पांच लाख का कॉपर, डकैती करने के उपकरण, कैमरे की एक डीबीआर, तीन मोबाइल फोन, 28000 रुपए नकद, अवैध चाकू और घटना में इस्तेमाल एक ई-रिक्शा बरामद की है। डकैती को अमरोहा, मुरादाबाद और जनपद हापुड़ के रहने वाले कुल नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अमरोहा के डिडौली के पूरनपुर निवासी मनीष पुत्र रामबहार, अमरोहा देहात के मऊ के रहने वाले लोकेश पुत्र मुकेश, मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के चकफेरी निवासी छुट्टन पुत्र अमर सिंह, जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की दस्तोई रोड पर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक पुत्र ताराचंद, अमित पुत्र कलुवा, हापुड़ नगर क्षेत्र के जसरूप नगर के रहने वाले प्रभाकर पुत्र चंद्रशेखर, हिमांशु पुत्र राजेंद्र, हिमांशु पुत्र जगबीर और हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव दादरी निवासी अनुज त्यागी पुत्र नानक चंद को गिरफ्तार किया है।
ज्ञात हो कि शुक्रवार की देर रात हथियारबंद बदमाशों ने हापुड़ देहात क्षेत्र की जरोठी-श्यामपुर रोड पर स्थित श्री श्याम मेटल की स्क्रैप फैक्ट्री में धावा बोला था और चौकीदार राजेश को बंधक बनाकर हथियारों के बल पर करीब 20 लाख रुपए का तांबा लूट कर फरार हो गए थे। मीनाक्षी रोड देवपुरा निवासी फैक्ट्री के संचालक शोभित सिंघल ने पुलिस को मामले से अवगत कराया था जिसके बाद हापुड़ देहात तथा हापुड़ कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया था और पुलिस को डकैती का खुलासा करने के निर्देश दिए थे। पुलिस ने अल्प समय में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010