दशहरा गंगा मेला पर रोडवेज चलाएगा अतिरिक्त बसे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर बृजघाट गंगा स्नान हेतु श्रद्धालुओं की उमड़ने वाली भीड़ की सम्भावना को देखते हुए हापुड़ रोडवेज ने 50 अतिरित बसें चलाने का निर्णय लिया है ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में बाधा न है।
हापुड़ डिपो के ए आर एम रणजीत सिंह ने बताया कि हापुड़ से गढ़ तक 50 अतिरिक्त बसें चलेंगी श्रद्धालुओं को बेहतर बस सेवा उपलब्ध होंगी ज्येष्ठ दशहरा मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर बस सेवा उपलब्ध कराई जायेगी। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से बसें गढ़मुक्तेश्वर तक चलाई जाएंगी। 50 बसें रिजर्व में रहेंगी। बसों की रुट पर कमी नहीं रहेगी।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601
