खाली प्लाट मे पड़े कूडे के उठने से मोहल्ला वासियो ने राहत की सांस ली
हापुड, सीमन/सुरेश जैन (Ehapurnews.com): मुहल्ला न्यू शिवपुरी मे गर्ग हैंडलूम फैक्ट्री के पास खाली पड़े प्लाट मे काफी समय से कूडा पडा होने के कारण नागरिको मे भंयकर रोष व्याप्त था। नागरिको को सड़क से गुजरने पर बदबू का सामना करना पड़ता था तथा बीमारी फैलने का अंदेशा था। मोहल्ला वासियो ने इसकी शिकायत वार्ड सभासद अमित शर्मा (मोनू बजरंग) तथा नगरपालिका परिषद से की थी। कल प्लाट के बराबर नवनिर्मित पंकज कंसल (चावल वालो )के मकान का गृह प्रवेश है।आज वार्ड सभासद मोनू बजरंग ने प्लाट पर पहुंच कर नगर पालिका की मशीन बुलवाकर प्लाट की सफाई कराई ।मोहल्ला वासी पंकज कंसल,सुरेश चन्द जैन पत्रकार, चक्रवर्ती गर्ग, कृष्ण अवतार, वीरेंद्र अग्रवाल,विनोद अग्रवाल, सत्य प्रकाश अरोरा एडवोकेट, तोष कुमार गुप्ता, सिल्लू सिंह,श्याम वीर सिंह एडवोकेट आदि मोहल्ला वासियो ने कूडा उठने पर चैन की सास ली है।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
