JOB ALERT: 21 से 37 उम्र के लोगों के लिए निकली भर्तियां

0
1952
विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 9654657314



हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): देश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी SIS Limited द्वारा हापुड़ जिले के बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर लेकर आई है। जनपद में 21 जून से 24 जून तक भर्ती शिविर लगाया जाएगा। इच्छुक अभियार्थी शिविर में भाग लेकर चयन होने पर रोजगार का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग देकर मात्र 30 दिनों के अंदर कंपनी की आवश्यकता के अनुसार पोस्टिंग कर दी जाएगी।

हापुड़ जिले में भर्ती शिविर का सूची इस प्रकार है –

21 जून – हापुड़

22 जून – सिम्भावली

23 जून – गढ़ मुक्तेश्वर

24 जून – धौलाना

प्रतिदिन समय: 11 बजे से शाम 4 बजे तक।

भर्ती स्थल: संबंधित खंड विकास कार्यालय परिसर

संपर्क करें:

अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी 9667571515 / 7838282197 / 8240539724 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

मापदंड:

सुरक्षा जवान पद के लिए शारीरिक मापदंड जिसमें लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर, सीना 80 से 85 सेंटीमीटर, उम्र 21 से 37 वर्ष के बीच तथा वजन 56 से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।  आवेदक 10 वीं/हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण होना चाहिए।

नई दिल्ली में एसआईएस लिमिटेड के नजफ़गढ़ स्थित रिजीनल ट्रैनिंग अकादेमी के तत्वावधान में राज्य के बेरोजगार युवकों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिले तथा ब्लॉक स्तर पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। एशिया महादेश की सबसे बड़ी सुरक्षा कंपनी SIS Limited  के निजी प्रशिक्षण केंद्र के भर्ती अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में कोरोना नामक वैश्विक महामारी के दौर में जहां अधिकांश कंपनियां अपने काम को बंद कर रही है और अपने कर्मचारियों की छटनी कर रही है, उस विकट परिस्थिति में भी हमारे एसआईएस कंपनी में सुरक्षाकर्मीयों की मांग और ज्यादा बढ़ गयी है।  इस मांग को पूरा करने के लिए और ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के बेरोजगार युवकों को रोजगार प्रदान करने के लिए कंपनी ने जिले तथा ब्लॉक स्तर में भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

65 वर्ष की उम्र तक स्थायी नौकरी की सुविधा:

नौकरी के दौरान मिलने वाली सुविधा में पीएफ, ईएसआई, ग्रेचयूटी, इंश्योरेंस, पेंशन, सालाना वेतन वृद्धि, समय समय पर पदोन्नति एवं अन्य सुविधा प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी की सुविधा एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन के अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Mummy’s Kitchen : लंच और डिनर की होम डिलीवरी के लिए कॉल करें: 9358234622, 8193940941