रालोद नेताओं ने नूरपुर जाकर चौ.चरण सिंह को याद किया
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जन्म स्थली गांव नूरपुर मढैया में बुधवार को किसान मजदूर सप्ताह के अन्तर्गत एक चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय लोकदल के महासचिव त्रिलोक त्यागी एवं रालोद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम राजा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर माला पहनाकर उनको नमन किया।
रालोद नेता त्रिलोक त्यागी ने कहा कि चीनी मिलों से मिलकर पेमेंट लेट होने पर गन्ना अधिनियम के अनुसार मिलने वाले 15% ब्याज को भी उत्तर प्रदेश सरकार खा गई है।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह उन गिने- चुने ईमानदार प्रधानमंत्रियों में से एक रहे हैं जिन्होंने केवल किसानों मजदूरों और नौजवानों के रोजगार के लिए हमेशा प्रयास किया। कम समय मे प्रधानमंत्री रहते हुए ही उन्होंने किसानों के लिए ऐसी व्यवस्था बनाई कि जहां बड़े घरानों के लोग चुनाव लड़ते थे अब हर वर्ग का, मजदूर का, किसान का व्यक्ति चुनाव लडने योग्य बना ।उन्होंने इस तरह के अलख जगाई थी कि हर वर्ग का आदमी देश को बढ़ाने के लिए, देश को मजबूत करने के लिए आगे आया।
चौधरी चरण सिंह ने कभी भी देश को बांटने का काम नहीं किया।उन्होंने कभी भी हिंदू और मुसलमान की बात नहीं की।उन्होंने केवल किसानों, मजदूरों और रोजगार की बात कही जिससे कि देश के सभी धर्म के लोग देश को बढ़ाएं तरक्की करें व अपने परिवार का पालन पोषण सुचारू रूप से हर कर सके। साथ ही साथ भाईचारे से देश में रहने के लिए उपस्थित लोगो से अपील की।
GPS लगाएं गाड़ी चोरी होने से बचाएं: 8979003261