रेलवे 2.5 करोड़ की लागत से बनाएगा आवास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): रेलवे कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। अब रेलवे विभाग कर्मचारी के लिए ढाई करोड रुपए की लागत से हापुड़ में आवास बनाएगा। तीन मंजिला भवन में कर्मचारियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे ने जीआरपी चौकी के पास निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।
गेंगमैन के लिए रेलवे स्टेशन और फाटक की संख्या 74 के मध्य रेलवे आवास बने हुए थे। जो काफी समय से जर्जर हालत में है। रेलवे के अधिकारियों ने छह महीने पहले 15 नए आवास के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था। कार्य निरीक्षक वीके त्यागी का कहना है कि ढाई करोड रुपए की लागत से 15 आवास का निर्माण कराया जाना है। जीआरपी चौकी के समीप निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।
प्लाइवुड, हार्डवेयर और मॉड्यूलर किचन एसेसरीज से जुड़ा सारा सामान होलसेल दामों पर खरीदें: 9927019562
