झोलाछाप चिकित्सकों ने तहसील चौपला पर लगाया जाम, पुलिस ने हिरासत में लिया

0
176









झोलाछाप चिकित्सकों ने तहसील चौपला पर लगाया जाम, पुलिस ने हिरासत में लिया

हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): हापुड़ के तहसील चौपला पर झोलाछाप चिकित्सकों ने जाम लगा दिया। सूचना पाकर हापुड़ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने एक नहीं सुनी। इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारी को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई।

दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार ने झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में जगह-जगह अभियान चलाया जा रहा है। जनपद हापुड़ में भी गुरुवार को झोलाछाप चिकित्सकों ने जगह-जगह बैठक व प्रदर्शन किए और सरकार के फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों के अनुसार आरएमपी ग्रामीण चिकित्सकों को सरकार परेशान कर रही है। क्लिनिकों को सील किया जा रहा है। उनकी मांग है कि अभियान को रोका जाए वरना वह आत्महत्या करेंगे। अपनी मांगों को लेकर वह हापुड़ के तहसील चौपला पर पहुंचे और जाम लगा दिया। सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरि कुमार पुलिसवल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत जाम खुलवाया और प्रदर्शनकारी को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस कर्मियों व चिकित्सकों में नोकझोंक भी हुई।






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here