राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के एक वर्ष के उपलक्ष में प्रसाद वितरित किया
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): अयोध्या में प्रभु श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में हापुड़ के गोल मार्केट को सजाया गया। इस दौरान प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर कड़ी चावल का प्रसाद प्रभु को लगाकर भक्तों में वितरित किया। इस दौरान बढ़-चढ़कर लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर अपनी आस्था का परिचय दिया।
वर्ष 2024 में 22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। हिंदू पंचांग के अनुसार 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पौष शुक्ल द्वादशी के दिन हुई थी। हिंदी तिथि के अनुसार 11 जनवरी 2025 शनिवार को पौष शुक्ल की द्वादशी तिथि पड़ रही है। पंचांग के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हापुड़ के गोल मार्केट में व्यापारियों ने श्रद्धालुओं में कढ़ी चावल का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान राहगीरों व स्थानीय लोगों व्यापारियों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राकेश, कंचन, शालू कंसल, पप्पू कंसल, पल्लव कंसल, हिमांशु, चेतन प्रकाश, सिक्का आदि का सहयोग रहा।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010